जब जब तेरे पास मैं आया
इक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम ग़म के तुझे याद किया
हो.. जब सहमे तन्हांपन से तुझे याद किया
हम्म.. दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल.. यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
ऐसा क्यूँ कर हुआ
जानू ना, मैं जानू ना
हो… दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल.. यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
जिस राह पे, है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही, दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है ये सिलसिला
जानू ना, मैं जानू ना
हो.. दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल.. यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
कुछ भी नहीं, जब दरमियाँ
फिर क्यूँ है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता
चाहा की दे, तुझको भुला
पर ये भी मुमकिन हो ना सका..
क्या है ये मामला, जानू ना, मैं जानू ना
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल.. यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
Additional Information :
दिल संभल जा जरा (फिर मोहब्बत) फिल्म मर्डर 2 के हिंदी गीत मोहम्मद इरफान, अरिजीत सिंह और सलीम भट्ट द्वारा गाए गए हैं। गाने के बोल सईद क़ादरी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक मिथुन ने तैयार किया है। यह गाना इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया गया है।
गाने का शीर्षक: दिल संभल जा ज़रा/ फिर मोहब्बत
फ़िल्म: मर्डर 2 (2011)
गायक: मोहम्मद इरफ़ान, अरिजीत सिंह, सलीम भट्ट
गीतकार: सईद क़ादरी
संगीत: मिथुन
संगीत लेबल: टी-सीरीज़
- Ye Tune Kya Kiya Lyrics
- Jo Tum Mere Ho
- हिंदी दिवस पर कविता(hindi Diwas Par Kavita)
- कैदी और कोकिला/
- Pushp Ki Abhilasha
Leave a Reply