Lyrics in Hindi
हुमं हुमं हुमं हू हू हू हू
हां हां हा हा हां
लारा ला लारा ला लारा
ऐ हे हे हे
गुस्ताख नज़रों ने देखा है तुमको
खुशबू फिजा की करें बेकरार हमको
दिल की सुने तोह रहा जाए ना
केहना जो चाहूँ कहाँ जाए ना
जब तुमको देखूँ लगता है ये
केह के ही तुमको मिलेगा आराम
हुमं गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Serial Song lyrics – Female Version
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
हाँ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिये आँखों में लिए
वही आ रहे थे
हो दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिये आँखों में लिए
वही आ रहे थे
जहां से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तोह चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Song – Sad (Female)
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम
आसान नहीं था तुमसे बिछड़ना
एक पल में जैसे सौ बार मरना
क्या चाहती है किस्मत ये हमसे
क्यूँ हारती है खुशियाँ हर बार ग़म से
मुश्किल है जीना बिना तुम्हारे
जाने कब दिल को मिलेगा आराम
हो गुम है किसी के प्यार में
Mool Geet : Rampur Ka Laxman. (Video Song)
https://youtu.be/Fu2eb63lsg8?si=X_W7O34PPFC3j9iC
गीत के विषय में :
गुम है किसी के प्यार में आयशा सिंह (साई) और नील भट्ट (विराट) का गाना है।
यह शीर्षक गीत 1972 की फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण’ के ‘गुम है किसी के प्यार में’ का रीमेक है।
ध्रुव ढल्ला – निशांत पांडे (आधिकारिक संगीत वीडियो)