Rahim Ke Dohe with Hindi and English Meanings
दुःख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय । जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे होय ।।
अर्थ : दुख में सभी लोग भगवान को याद करते हैं। सुख में तो कोई नहीं करता, सुख में भी याद करोगे तो दु:ख होगा ही नहीं।
सरल वर्णन : इसका सरल अर्थ यह है कि जब हम स्वस्थ होते हैं जब हमारे शरीर में बल होता है, जब हमारी मानसिक अवस्था स्वस्थ होती है तभी हमें अच्छे और लोकोपकारक कार्यों को करना चाहिए। क्योंकि यदि आप उसी समय जब ऐसे कार्य करने की आपमें क्षमता है और आप कर देते हैं तो फिर आपको अपने सत्कार्यों का परिणाम सुख मिलेगा, किंतु आप ऐसा नहीं करते और यदि इसके पश्चात आप दुख प्राप्त करते हैं तो फिर उससे आपकी समस्या हल नहीं होने वाली है। क्योंकि तब सत्कार्यों के लिये आपके पास कोई भी क्षमता नहीं रहती।
Dukh mein sumiran sab kare Sukh mein kare n koi. jo Sukh mein sumiran kare to dukh kahe Ko hoy.
Meaning : Everyone remembers God in sorrow. No one does this in happiness, if you remember even in happiness then there will be no sorrow.
- हिंदी दिवस पर कविता(hindi Diwas Par Kavita)
- कैदी और कोकिला/
- Pushp Ki Abhilasha
- Joke in hindi
- भज गोविन्दं (BHAJ GOVINDAM)