1.
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय. टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय||
अर्थ: रहीम कहते हैं कि प्रेम का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। इसे झटके से तोड़ना उचित नहीं है. प्यार का ये धागा अगर एक बार टूट जाए तो जुड़ना मुश्किल होता है और अगर जुड़ भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गांठ पड़ जाती है।
रहीम
Rahiman Dhaaga Prem ka, Mat todo Chatkaaya. Tute Pe Fir Na Jure, Jure Ganth Pari Jaay.
Meaning: Rahim says that love relationship is very delicate. It is not appropriate to break it suddenly. If this thread of love is broken once, it is difficult to join and even if it is joined, a knot forms between the broken threads.
Rahim
भावार्थ – कवि रहीम कहते हैं की यह जो परस्पर प्रेम रूपी पतला धागा है इसे थोड़े से आवेश या मतभेद में आ जाने के कारण नष्ट नहीं कर देना चाहिए। तोड़ नहीं देना चाहिए। क्योंकि एक बार जब आपस का प्रेम, आपस का भरोसा आपस का विश्वास टूट जाता है; तो फिर वह उसी प्रकार फिर से नहीं उत्पन्न होता, यदि उत्पन्न होता भी है तो उसमें संदेह रूपी गांठ रहती ही है। जिससे वह संबंध फिर से उस विश्वसनीयता को प्राप्त नहीं होता। इसलिए जिससे हमारा सद्भाव है जिससे हमारा लगाव है ऐसे प्रिय मित्रों और बंधु जनों से प्रयत्न पूर्वक हमें सद्भाव बनाए रखना चाहिए।
Meaning – Poet Rahim says that this thin thread of mutual love should not be destroyed due to a little anger or disagreement. Should not be broken. Because once mutual love, mutual trust is broken; Then it does not arise again in the same way, even if it does arise, there remains a knot of doubt in it. Due to which that relationship does not regain that credibility. Therefore, we should try to maintain harmony with those dear friends and relatives with whom we have affection.